कोहिमा: नागालैंड में मोन जिले की तिजित ओटिंग रोड़ पर आज सुबह से जारी मुठभेड में असम रायफल्स का एक अधिकारी शहीद हो गया और तीन उग्रवादी मारे गए।
असम रायफल्स सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में भूमिगत संगठन के उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर असम रायफल्स ने तड़के एक खोजी अभियान चलाया और इसी दौरान इस सड़क पर उग्रवादियों से उनका सामना हुआ। इस मुठभेड में असम रायफल्स का एक अधिकारी शहीद हो गया और तीन उग्रवादी भी मारे गए।
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से तीन उग्रवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिला है। मुठभेड अभी भी जारी है। इन उग्रवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।