पटना: आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव के तीन भूखंडों को जब्त करने का आदेश दिया है।आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जब्त किए जाने वाले भूखंडों में पटना के सगुना मोड़ के पास ढाई डिसमिल का एक भूखंड है, जबकि फुलवारीशरीफ के निकट धनौत क्षेत्र में दो भूखंड हैं। ये भूखंड पहले हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी के नाम पर थे, जो बाद में दान में दे दिए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने इससे पहले राबड़ी देवी और हेमा यादव से इन संपत्तियों के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन दोनों संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए थे।जांच एजेंसियां पहले भी लालू परिवार के सदस्यों की कई संपत्तियां जब्त कर चुकी हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को मुख्य विपक्षी दल राजद केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बता रहा है। राजद के प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार लालू परिवार को डराने के लिए ऐसी कार्रवाई करवा रही है। विरोधियों का दमन कार्यक्रम के तहत ये सब के लिए लोकसभा चुनाव से पहले लालू परिवार पर ऐसी और भी कार्रवाइयां चलती रहेंगी।