जेरूसलम: इजरायली सेना ने गुरुवार को ईरानी बलों पर गोलन हाइट्स इलाके में 20 रॉकेट दागने का आरोप लगाया है। इजरायल ने कहा है कि उसने इस हमले का जवाब दिया है।समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरीकस के हवाले से कहा, ”मध्यरात्रि से लगभग 10 मिनट पहले ईरान से संबंधित कुद्स बलों ने गोलन हाइट्स में (इजराइली) ठिकानों की ओर लगभग 20 प्रोजेक्टाइल्स दागे जिनमें अधिकांश के रॉकेट होने की संभावना है हालांकि अभी इस बारे में पुष्टि होना बाकी है। हमने हमले का जवाब दिया है।” अरबी में जेरूसलम को कुद्स कहते हैं।
उन्होंने कहा, ”अभी हमें फिलहाल इजरायली पक्ष के हताहतों की संख्या का अंदाजा नहीं है। हमें कम नुकसान का अनुमान है।” प्रवक्ता ने बताया कि दो रॉकेटों को मिसाइल-रोधी प्रणाली से रोक दिया गया। अधिकारियों ने फिलहाल गोलन हाइट्स के निवासियों के लिए चेतावनी निर्देशों को नहीं बदला है जिस पर वर्ष 1967 के छह दिवसीय युद्ध के दौरान इजरायल ने कब्जा कर लिया था। यह इलाका सीरिया का हुआ करता था।